Aarti
आरती
आरती का जन्म रीवा, मध्य प्रदेश में हुअा। उन्होंने हिन्दी साहित्य में स्नातकोत्तर और ‘समकालीन कविता में स्त्री जीवन की विविध छवियाँ’ विषय पर पी-एच.डी. की उपाधि प्राप्त की है।
दस साल से अधिक वे प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय रही हैं। समकालीन मुद्दों और खास तौर पर स्त्री विषयक मुद्दों पर लगातार लेखन किया है। विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में उनकी कविताएँ प्रकाशित हुई हैं। रवीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित वृहद कथाकोष ‘कथादेश’ का सम्पादन भी किया है।
उनके दो कविता-संग्रह—‘मायालोक से बाहर’ और ‘मूक बिम्बों से बाहर’ प्रकाशित हैं। उन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय की दो पत्रिकाओं ‘मीडिया मीमांसा’ और ‘मीडिया नवचिन्तन’ का सम्पादन किया है। साहित्यिक पत्रिका ‘समय के साखी’ की सम्पादक हैं।
इन दिनों भोपाल में रहकर स्वतंत्र लेखन।
ई-मेल : samaysakhi@gmail.com