Abhishek Srivastava

Abhishek Srivastava

अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव की पैदाइश यूपी के शहीदी जिला ग़ाज़ीपुर में हुई। बनारस में जीवन का सबक, दिल्ली में जीवनयापन का। पिछले दो दशकों में लेखन, शिक्षण और चक्रमण। प्रारम्भिक 10 साल के दौरान मीडिया की मुख्यधारा से जुड़े रहे। फिलहाल अनुवाद के सहारे आजीविका। लघु-पत्रिकाओं और छोटी वेबसाइटों के सहारे पत्रकारिता। गीत-संगीत, पठन-पाठन, घूमने-फिरने और खानपान के शौकीन।

ई-मेल : guruweltschmerz@gmail.com

You've just added this product to the cart: