Ajit Wadnerkar

Ajit Wadnerkar

अजित वडनेरकर

सीहोर मध्यप्रदेश में पैदाइश (1962)। राजगढ़ (ब्यावरा) के सरकारी कॉलेज से हिंदी में एम.ए.। शानी के साहित्य पर लघुशोध। इसके एक हिस्से का नेशनल पब्लिशिंग हाऊस से प्रकाशन। इकत्तीस वर्षों  से पत्रकारिता। इक्कीस वर्ष प्रिंट मीडिया में, सात साल टीवी पत्रकारिता। नवभारत टाइम्स, दैनिक भास्कर, दिव्यमराठी, आजतक, जी न्यूज, स्टार न्यूज आदि से सम्बद्ध रहे। वर्तमान में अमर उजाला समूह में संपादक। 2013 से 2016 तक  वाराणसी और 2016 से झाँसी संस्करण का प्रभार।

विभिन्न भाषाओं से हिंदी में आ मिले शब्दों के जन्मसूत्रों की तलाश और उनकी विवेचना की परियोजना है—‘शब्दों का सफ़र’। बोलचाल की हिंदी को उसका बहुउपयोगी व्युत्पत्ति कोश मिल सके, यह प्रयास है। संस्कृतियों के निर्माण और वैश्विक विकास में हमारी विराट वाग्मिता का जो योगदान रहा है, उसे धर्म, समाज, राजनीति के वर्तमान वितंडात्मक संदर्भों से हटकर देखने की आवश्यकता के मद्देनज़र ही ‘शब्दों का सफ़र’ नाम से यह दस खंडों में समाप्त होनेवाला काम हाथ में लिया गया है।

संपर्क :

4/38 ए, सर्वजन सोसाइटी, अकबरपुर,

कोलार रोड, भोपाल, मध्यप्रदेश—462039

email: wadnerkar.ajit@gmail.com

सम्पर्क: 07507777230

You've just added this product to the cart: