Alok Bajpai
आलोक बाजपेयी
डॉक्टर आलोक बाजपेयी पेशे से मनोचिकित्सक हैं। मानसिक रोगों के इलाज से परे उनकी सतत कोशिश रहती है लोगों को, ख़ासकर युवाओं को मानसिक रूप से मज़बूत करने की। अपने इस कार्य में उन्होंने कृष्ण, बुद्ध, महात्मा गांधी आदि के जीवन और उनकी मानसिक प्रक्रिया को छात्रों और युवाओं तक पहुँचाने के लिए कार्यशाला और शिक्षण का सहारा लिया।
An Hour with the Mahatma ऐसी ही एक कार्यशाला है जो महात्मा गांधी की जीवन- कला सिखाती है।
Neuroscience में अपनी रुचि के चलते आजकल वे भारत की ज्ञान- परम्परा और आधुनिक विज्ञान के बीच के सम्बन्ध पर शोध कर रहें हैं।