Amitabh Mishra

Amitabh Mishra

अमिताभ मिश्र

‘भवानी प्रसाद मिश्र संचयन’ का सम्पादन उनके सबसे बड़े पुत्र और शास्त्रीमय गायक अमिताभ मिश्र ने किया है। पुस्तक में अमिताभ मिश्र की इकतालीस पृष्ठों की भूमिका के रूप में जिन प्रसंगों से पाठकों को अवगत कराया है वह द्रवित कर देता है। भूमिका पढ़ते हुए प्रतीत होता है कि इसमें अमिताभ ने अपनी प्रेममय ऊर्जा उड़ेल दी है। एक कवि को समीक्षक के रूप में देखने के अलावा एक पुत्र-दृष्टि भी होती है जिसने कविता को जन्म लेते और गहराई से धीरे-धीरे पोषित होते देखा होता है।अमिताभ मिश्र आकाशवाणी के उच्च श्रेणी के संगीत नियोजक और गायक रहे हैं।

You've just added this product to the cart: