Amitabh Srivastava
अमिताभ श्रीवास्तव
अमिताभ श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से अभिनय में विशेषज्ञता के साथ स्नातक की उपाधि प्राप्त की (1979), जिसके बाद ही वह दिल्ली थिएटर से जुड़े और अल्काजी, ब.व. कारन्त, फ्रिट्द्ध बेनेविट्त (जर्मनी), बैरी जॉन, प्रसन्ना, रंजीत कपूर, देवेन्द्र राज अंकुर, एम. के. रैना, अमाल अल्लाना जैसे प्रमुख थिएटर निर्देशकों के नाटकों में अभिनय किया। पिछले 50 वर्षों में उन्होंने 80 से अधिक नाटकों में अभिनय किया है, साथ ही कुछ टीवी धारावाहिकों और गोविन्द निहलानी, बासु चटर्जी, कमल हसन, देव बेनेगल, प्रियदरर्शन और अभिषेक कपूर जैसे निर्देशकों के साथ फ़ीचर फ़िल्मों में काम कर चुके हैं। नाट्यलेखन और पटकथा लेखन में उनकी विशेष रुचि रही है, नाटक के कुछ प्रमुख नाटकों का अनुवाद और रूपान्तरण करने के अलावा उन्होंने टेलीविजन के लिए मूल पटकथाएँ लिखी हैं और ‘अभय’ तथा ‘व्हाइट रेनबो’ जैसी फ़ीचर फ़िल्मों के लिए संवाद भी लिखे हैं।
अभिनय के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए वर्ष 2011 के संगीत नाटक अकादेमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।