Amrita Bharati

Amrita Bharati

अमृता भारती

अनुवादिका सुश्री अमृता भारती (1939) मुंबई व दिल्‍ली के महाविद्यालयों में प्राध्यापक रही हैं और लंबे समय से पुदुचेरी स्थित श्री अरविंद आजम में ही रह कर श्री अरविंद के व्यक्तित्व कृतित्व पर शोध करती रही हैं। उनके कई कविता संग्रह, गद्य संकलन व अनुवाद प्रकाशित हैं। इनमें से कुछ प्रमुख हैं-मैं तट हूँ, पुराकृति, एक कला कथा, भवभूति, आदि उर्जा प्राण हरिवंश गाथा आदि।

You've just added this product to the cart: