Anil Kumar NBT
अनिल कुमार
पूर्व यूनिवर्सिटी प्रोफेसर एवं अध्यक्ष, भूगोल विभाग, तिलकामाँझी भागलपुर विश्वविद्यालय, भागलपुर, देश विदेश की मान्य पत्रिकाओं में प्रकाशित पचास से अधिक शोध-लेखों के लेखक तथा सफल शोध-निदेशक रहे हैं। उनके द्वारा लिखित एवं सहलिखित तथा संपादित अन्य पुस्तकें ‘मोनोग्राफ ऑफ बिहार’, ‘मानव उद्भव एवं प्रजातीय अध्ययन’, ‘जियोमॉरफोलॉजी ऑफ सिमडेगा एंड एड्जॉयनिंग एरिया’, ‘फैसेट्स ऑफ जियोमॉरफोलॉजी’, ‘वेस्टलैंड मैनेजमेंट इन इंडिया’, ‘एनवॉयरनमेंटल प्रीटेक्शन एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट’, ‘बिहार का भूगोल’ आदि अंग्रेजी एवं हिंदी भाषाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं।