Anju Dua Jemini
अंजु दुआ जैमिनी
8 जून, 1969 को सोनीपत, हरियाणा में जन्मी अंजु दुआ जैमिनी ने बी.कॉम, एम.ए. (हिन्दी जनसंचार) और स्नातकोत्तर-पाठ्यक्रम (कम्प्यूटर, मानवाधिकार) किया और संप्रति पी-एच.डी. के लिए शोधरत हैं।
अब तक ‘कंक्रीट की फसल’ सहित अंजुजी के आठ कहानी संग्रह सामने हैं – ‘सीली दीवार’, ‘इस द्वार से उस द्वार’, ‘सुलगती जिंदगी के धुएं’, ‘क्या गुनाह किया’ और ‘कस्तूरी गंध’। कविता संग्रह – ‘सदियों तक शायद’, ‘दर्द की स्याही’, ‘मिट्ठू की मिट्ठी’ और दो स्त्री-विमर्श आधारित पुस्तकें – ‘हक गढ़ती औरत’ व ‘मोर्चे पर स्त्री’।
वह ‘नई दिशाएं हेल्पलाइन’ की संस्थापक एवं अध्यक्ष तो हैं ही, ‘उर्दू दोस्त’ की महासचिव और ‘पहचान नारी अभिव्यक्ति मंच’ की संस्थापक एवं उपाध्यक्ष भी हैं। अंजु जी ने ‘दोस्त’ और ‘पहचान’ जैसी पत्रिकाओं का संपादन संभाला हुआ है।
अब तक इन्हें राष्ट्रीय भारतेन्दु हरिश्चंद्र सम्मान, कृति सम्मान, हरियाणा उर्दू अकादमी, अंबिका प्रसाद दिव्य अलंकरण सम्मान, सरस्वती सम्मान, राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान, भारती रत्न, शिखर सम्मान सहित अनेक पुरस्कार मिल चुके हैं। आयकर विभाग, दिल्ली में कार्यरत अंजु दुआ जैमिनी स्त्री विषयक लेखन में सन्नध हैं।
संपर्क : 839, सैक्टर-21 सी; पार्ट-2
फरीदाबाद-121001 (हरियाणा)