Anuradha Singh
अनुराधा सिंह
जन्म : 16 अगस्त, ओबरा जलविद्युत पावर प्लांट (उत्तरप्रदेश)।
शिक्षा : दयालबाग शिक्षण संस्थान आगरा से मनोविज्ञान और अँग्रेज़ी साहित्य में स्नातकोत्तर। केन्द्रीय विद्यालय भोपाल और गुना में अध्यापन, बंगलौर में ‘क्वांटम कॉन्सेप्ट्स एंड सोल्यूशंस’ नामक कंसल्टेंसी की स्थापना और संचालन। प्रमुख पत्र-पत्रिकाओं और ब्लॉग्स में कविताएँ, अनुवाद व आलेख प्रकाशित। पत्रिकाओं के विशेषांकों, कवि केन्द्रित अंकों, विशेष स्तम्भों के लिए कविताएँ चयनित व प्रकाशित। सम्प्रति मुम्बई में प्रबन्धन कक्षाओं में बिजनेस कम्युनिकेशन का अध्यापन।