Ashok Pande
अशोक पाण्डे
29 नवम्बर 1966 को उत्तरकाशी में जन्म। पैतृक गाँव उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले का ग्राम हल्दुवा। स्कूली शिक्षा बिड़ला विद्यामंदिर, नैनीताल से। ‘देखता हूँ सपने’ शीर्षक कविता संग्रह 1992 में छपा। विश्व साहित्य से कविता-उपन्यास और गद्य के अनुवादों की करीब दो दर्जन पुस्तकें, एक कथा-संग्रह ‘बब्बन कार्बोनेट’ और एक उपन्यास ‘लपूझन्ना’ प्रकाशित। लातीन अमेरिका और यूरोप के अलावा सुदूर हिमालयी इलाकों की अनेक लम्बी यात्राएँ। इनमें से कुछ यात्राओं के विवरण पुस्तकों की सूरत में छपे हैं। तिब्बत की कविता पर विशेष कार्य। यात्रावृत्तों के अलावा सिनेमा, खेल, हिमालय, चित्रकला और संगीत जैसे विषयों पर लेखन पिछले तीस सालों से अखबारों-पत्रिकाओं में छपता रहा है। चर्चित ब्लॉग ‘कबाड़खाना’ और उत्तराखंड की संस्कृति पर आधारित पहली वेबसाइट ‘काफल ट्री’ के संस्थापक-सम्पादक। उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी में रहते हैं।
सम्पर्क : डी/36, जज फार्म, हल्द्वानी-263139, उत्तराखण्ड