C. Shivram Murti

C. Shivram Murti

सी. शिवराममूर्ति

सी. शिवराममूर्ति एक उत्कृष्ट मूर्तिकार, कलाकार तथा विद्वान थे। राष्ट्रीय संग्रहालय, नई दिल्‍ली में निदेशक पद से सेवानिवृत होने के बाद भी कई पदों, मानद पदों पर आसीन रहे। इनके द्वारा लिखित कई पुस्तकें कला की दुनिया में बेहद उपयोगी तथा चर्चित रही हैं। उनकी एक कृति ल’ आर्ट एन इंडे (मूल फ्रेंच) जर्मन, अंग्रेजी, इतालवी तथा स्पानी भाषा में भी अनूदित हुई। इन्हें कई महत्वपूर्ण सम्मानों से सम्मानित किया गया। पद्मभूषण से सम्मानित लेखक का कला के क्षेत्र में योगदान अप्रतिम है। 1983 में निधन।

You've just added this product to the cart: