Chirag Khandelwal

Chirag Khandelwal

चि‍राग खंडेलवाल

चि‍राग खंडेलवाल का जन्म 11 अगस्त, 1990 को बांदीकुई, राजस्थान में हुआ। उन्होंने हैदराबाद वि‍श्वविद्यालय से परफ़ॉर्मिंग आर्ट्स (थि‍येटर) में डि‍ज़ाइन और डायरेक्शन में वि‍शेषज्ञता के साथ मास्टर डि‍ग्री ली है। वे दो दशक से भी अधिक समय से थि‍येटर कर रहे हैं। डॉ. अनुराधा कपूर, राजीव वेलिचेटी, साबि‍र ख़ान, केरेन लि‍बमैन और मोहि‍त ताकलकर जैसे ख्यात नि‍र्देशकों के साथ काम कर चुके हैं। नाटक-लेखन और शि‍क्षण के साथ-साथ नाट्य कार्यशालाएँ भी आयोजि‍त की हैं।

‘एक ख़ून सौ बातें’, ‘एक अनसुनी बात’, ‘मि‍राज मेलोडीज़’ और ‘एक अधपका-सा नाटक’ उनके चर्चित नाटक हैं। ‘सेवेन अगेंस्ट थेब्स’, ‘टू द स्टार्स’ और ‘मीरा’ सहित कई नाटकों का हि‍न्दी में अनुवाद भी किया है।

‘हुँकारो’ नाटक के लि‍ए सर्वश्रेष्ठ ओरिजिनल स्क्रिप्ट के ‘मेटा अवार्ड’ (2023) से पुरस्कृत कि‍ये जा चुके हैं।

फ़ि‍लहाल जयपुर के नाट्य-दल ‘उजागर ड्रामेटि‍क एसोसि‍एशन’ से बतौर लेखक, अभिनेता और प्रबन्धक जुड़कर कार्य कर रहे हैं।

ई-मेल : ckchiragkhandelwal@gmail.com

You've just added this product to the cart: