Deviprasad Mishra
देवी प्रसाद मिश्र
जन्म : 18 अगस्त, 1958।
जन्म स्थान : कसिहा रामपुर, ज़िला प्रतापगढ़ (उ०प्र०)। बचपन और कैशोर्य ग्वालियर, रीवा और हर्षपुर (प्रतापगढ़) में बीता। पिछले कई सालों से इलाहाबाद में।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बी०ए०।
इलाहाबाद से प्रकाशित होने वाली पत्रिका ‘मनोरमा’ से सम्बद्ध।
देश-दुनिया के सार्थक और शास्त्रीय सिनेमा में गहरी रुचि। भारत और विश्व के इतिहास और संस्कृति का व्यवस्थित अध्ययन।
कविताओं के अलावा कहानियों का लेखन। ज्यादातर अप्रकाशित। केवल एक कहानी ‘रात’ ‘क़लम’ में छपी है और प्रशंसित हुई है।
1987 के भारत भूषण अग्रवाल पुरस्कार से सम्मानित।