Devipriya
देवीप्रिया (1951-2020) प्रख्यात तेलुगु कवि, पटकथाकार और गीतकार हैं। आपका जन्म 1951 गुंटूर, आंध्र प्रदेश में हुआ। आप लगभग 40 वर्ष प्रमुख समाचार-पत्रों में सक्रिय पत्रकारिता और संपादन से जुड़े रहे हैं। आपने 1967 में लेखन प्रारंभ किया था। आपकी उल्लेखनीय कृतियों में ‘अम्माचेट्टु’, ‘नीतिपुट्टा’, “गंधकुटि” एवं “इंको..कप्पुडु’ शामिल हैं। आपकी लिखी पटकथाओं वाली दो फिल्मों को राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुए। आपको परूचूरी राजाराम पुरस्कार, के.एन.वाई. पतंजलि पुरस्कार, योगी वेमना यूनिवर्सिटी लाइफ टाइम एचीवमेंट पुरस्कार एवं फ्रीवर्स फ्रंट पुरस्कार सहित अनेक पुरस्कार-सम्मान प्राप्त हुए थे।