Dr. Padmesh Gupta

Dr. Padmesh Gupta

पद्मेश गुप्त

आपका जन्म 5 जनवरी 1965 को लखनऊ के समाजसेवी एवं प्रतिष्ठित परिवार में हुआ।

आपने लामर्टिनियर कॉलेज, क्रिश्चियन कॉलेज एवं लखनऊ विश्वविद्यालय से प्रारम्भिक शिक्षा प्राप्त करने के बाद इंस्टीट्यूट ऑफ़ रूर बैतराँ ड्यूपाँ, प्नांस में केमिकल इंजीनियरिंग का अध्ययन तथा कॉस्मेटिक इंडस्ट्रीज़ पर शोध किया। इसके अलावा आप साहित्यरत्न, एम.बी.ए. एवं इंफ़ॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में पीएच.डी. की उपाधि भी प्राप्त कर चुके हैं। आप अंग्रेज़ी, हिन्दी, उर्दू एवं फ्रेंच भाषाओं के जानकार हैं।

आपने 1990 में लन्दन में यू.के. हिन्दी समिति की स्थापना की। आप ब्रिटेन में साहित्य एवं अन्य विषयों से सम्बन्धित अन्तरराष्ट्रीय स्तर के कई सम्मेलनों, फ़ेस्टिवल, अध्यापकों के अधिवेशन, हिन्दी ज्ञान प्रतियोगिताओं आदि के संयोजन का दायित्व निभा चुके हैं। आपने 2010 में दिल्ली में हुए प्रवासी फ़िल्म महोत्सव के अन्तरराष्ट्रीय संजोयन का दायित्व भी निभाया। 2003 में सूरिनाम मैं होने वाले सातवें विश्व हिन्दी सम्मेलन में आपकी सक्रिय प्रतिभागिता रही। आपकी रचनाएँ ब्रिटेन एवं भारत के अनेक प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रही हैं। मास्को, पोलैंड, बुदापेस्ट, बुकारेस्ट जैसे अनेक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में आप व्याख्यान भी दे चुके हैं।

आपने यू.के. में हिन्दी की एकमात्र साहित्यिक पत्रिका ‘पुरवाई’ का 18 वर्षों तक सम्पादन-प्रकाशन एवं ‘प्रवासी टुडे’ पत्रिका का 8 वर्षों तक सम्पादन किया। लन्दन में टेलीविज़न चौनल पर, हिन्दी कविता पर, ‘वाह, क्या बात है’ सीरीज का कई महीनों तक संचालन किया। आपने कोरोना काल में ‘वैश्विक हिन्दी परिवार’ एवं ‘वातायन’ की साप्ताहिक वर्चुअल संगोष्ठियों का संयोजन किया एवं उनकी स्थापना भी की।

आप सन् 2000 में उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा विदेशों में हिन्दी प्रचार के लिए सम्मानित किये गये। 2007 में न्यूयार्क में हुए आठवें विश्व हिन्दी सम्मेलन में ‘विश्व हिन्दी सम्मान’ और 2017 में भारत के राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी द्वारा भारत सरकार के ‘पद्मभूषण मोटूरि सत्यनारायण पुरस्कार’ से सम्मानित किये गये ।

आपके तीन काव्य-संग्रह-आकृति, सागर का पंछी एवं प्रवासी पुत्र तथा यू.के. के हिन्दी कवियों का संग्रह दूर बाग़ में सोंधी मिट्टी प्रकाशित हो चुके हैं।

आप 2004 से ऑक्सफ़ोर्ड में ऑक्सफ़ोर्ड बिज़नेस कॉलेज के निदेशक के रूप में कार्यरत हैं।

You've just added this product to the cart: