Dr. Vanmala Parvatkar
डॉ. वनमाला पर्वतकर
डॉ. वनमाला पर्वतकर का जन्म गोवा के प्रमिद्ध संगीतज्ञ घराने में हुआ। अपने पितामह लयभास्कर श्री लक्ष्मणराव पर्वतकर उर्फ खाप्रुराम, पिता श्रीरामकृष्ण लक्ष्मणराव पर्वतकर से उन्होने स्वर और लय का संस्कार प्राप्त किया। बनारस के काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से शिक्षा-दीक्षा प्राप्त कर आर्य महिला डिग्री कॉलेज तथा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में संगीत का अध्यापन कार्य किया। लेखिका देश-विदेश में संगीत के अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत कर चुकी है। बाबा भगवान राम संकीर्तन, शैवस्तोत्र, वैष्णवस्तोत्र, होली-चैती, प्रसाद निराला गीत आदि की भी रिकार्डिंग हो चुकी है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार से प्राप्त फेलोशिप पर किया गया शोध और अध्ययन प्रस्तुत पुस्तक के रूप में प्रकाशित है।