Emmanuel Macron
एमानुएल माक्रों
फ्रांसीसी लोक सेवा में रहे एमानुएल माक्रों (जन्म : 1977) पेरिस नौंतैर यूनिवर्सिटी, पेरिस इंस्टिट्यूट ऑफ़ पॉलिटिकल स्टडीज़ (Sciences Po) से क्रमशः फिलॉसफी और पब्लिक पॉलिसी में उच्च अध्ययन के बाद राष्ट्रीय प्रशासन स्कूल के माध्यम से लोक सेवा के लिए चुने गए। वह निजी क्षेत्र में निवेश बैंकर भी रहे। फिर दो वर्ष के लिए उन्होंने फ़ौंस्वा ओलौंद के राष्ट्रपति काल के दौरान फ्रांस के अर्थव्यवस्था, उद्योग और डिजिटल मंत्री का कार्यभार संभाला।
अपने राजनैतिक मूल्यों को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने राजनैतिक पार्टी ‘औं मार्श !’ का गठन किया। फिर 2017 में राष्ट्रपति पद के लिए जनता का विश्वास जीता। नेपोलियन तृत्तीय से लेकर आज तक फ्रांस के जितने भी राष्ट्राध्यक्ष रहे हैं, उनमें वे सबसे युवा हैं। फ्रांसीसी जनता ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया ने उन्हें उत्सुकता से देखा। उनका मात्र युवा होना ही इस अचरज की वजह नहीं था। इसका कारण यह भी था कि उन्होंने धुर दक्षिणपंथी दल ‘राष्ट्रीय मोर्चा’ से बढ़त हासिल की।
वे फ्रांस के ऐसे युवा राजनेता हैं, जो परिवर्तन को समर्पित अपनी नीति और प्रबुद्धता के कारण जाने जाते हैं। अपने मूल्यों और प्रेम के प्रति प्रतिबद्धता के लिए भी उनकी पर्याप्त चर्चा होती रही है।