G. N. Dasgupta

G. N. Dasgupta

जी.एन. दासगुप्ता

जी.एन. दासगुप्ता राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, नयी दिल्‍ली के मंच आलोकन निकाय के वरिष्ठ सदस्य थे। उन्होंने देश-विदेश के प्रतिष्ठित निदेशकों के साथ लगभग सौ नाटकों के लिए मंच आलोकन को डिजाइन किया। भारत भवन, भोपाल के थियेटर के लिए भी मंच आलोकन का डिजाइन स्व. दासगुप्ता द्वारा ही किया गया था। वे विभिन्‍न भारतीय विश्वविद्यालयों में अतिथि प्रोफेसर भी रहे। उन्होंने कई यूरोपीय देशों की यात्रा की और वहां मंच आलोकन से संबंधित तकनीकों का अध्ययन किया।

You've just added this product to the cart: