Gautam Haldar

Gautam Haldar

गौतम हालदार

जन्म 1946, कोलकाता में।

यादवपुर विश्वविद्यालय के सिविल इंजीनियर के स्नातक। केन्द्र सरकार के एक अधिकारी के रूप में सेवानिवृत्त । शिल्पी असित कुमार हालदार के भतीजे। भारतीय कला के व्याख्याता भूगर्भ विज्ञानी, डॉ. आनन्द केन्टिश कुमारस्वामी के जीवन और कृतित्त्व पर काम करने के दौरान नव्य भारतीय शिल्पकला के साथ परिचय। भारतीय कला के अनुशीलन के प्रारम्भ पर उद्बोधन, निबोधन, देश, बाह्य, साहित्य और संस्कृति आदि पत्र-पत्रिकाओं में प्रस्तुत ग्रन्थ में शिल्पी असित कुमार हालदार की जीवन कथा की रचना के साथ साथ उनकी कलानुशीलन प्रक्रिया को धारावाहिक रूप से उन्होंने निष्ठापूर्वक प्रस्तुत कर दिया है।

सम्पर्क : 12/2, वोटेनिकल गार्डन रोड, हावड़ा-711103

You've just added this product to the cart: