Gopinath Srivastava

Gopinath Srivastava

गोपीनाथ श्रीवास्‍तव

जन्म : अगस्त, 1919; खैराबाद, उत्तर प्रदेश।

राष्ट्रभाषा हिन्दी के विकास के लिए आजीवन प्रतिबद्ध गोपीनाथ श्रीवास्तव ने विविध कार्यों से भाषा को समृद्ध किया। वे लम्बे समय तक उत्तर प्रदेश सचिवालय में वरिष्ठ भाषा अधिकारी, शिक्षा अधिकारी एवं भाषायी अल्पसंख्यक अधिकारी के रूप में कार्यरत रहे। इसके अतिरिक्त वह समन्वय समिति, शिक्षा मंत्रालय तथा विशेषज्ञ समिति (शब्दावली), शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार और हिन्दी शब्दावली उपसमिति, पूर्वोत्तर रेलवे के प्रतिनिधि सदस्य भी रहे।

वे ​​हिन्दी ग्रन्थ अकादमी, उत्तर प्रदेश के प्रथम निदेशक ​थे। भारतीय बाल साहित्य अकादमी जैसी प्रतिष्ठित संस्था के भी निदेशक रहे।

कृतित्व : कार्यालयों में समस्त कार्य राजभाषा ​हिन्दी में सहज ही निष्पादित हो सके, इस दिशा में उन्होंने श्लाघनीय कार्य किए। कर्मचारियों के मार्ग-निर्देशन हेतु उन्होंने विविध कोशों के साथ ही अनेक पुस्तकें लिखीं।

सम्मान : उन्‍हें विशिष्ट हिन्दी सेवा और उत्कृष्ट कृतियों के लिए ‘राज्य सम्मान’ सहित कई सम्‍मानों से अलंकृत किया गया।

You've just added this product to the cart: