Hansu Yajnik
हसु याज्ञिक उपन्यासकार, कहानीकार, संगीतज्ञ, मध्यकालीन कथा साहित्य और लोक परंपरा के अध्येता हैं। वे बाइस वर्ष गुजराती भाषा के अध्यापक और चौदह वर्ष गुजरात की भाषा अकादमी के सचिव रह कर सेवा निवृत हुए हैं। उनके बीस उपन्यास, सात कहानी संग्रह, पांच मध्यकालीन कथा साहित्य, सात लोक साहित्य और पांच संगीत विषयक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। अर्ली मॉडर्न आर्यन लेंग्वेजेज की पेरिस, शिएटल (अमेरिका) और वेनिस में आयोजित वर्ल्ड कांफ्रेंसों में गुजराती की श्रुत परंपरा में कृष्ण चरित, राम कथा और सरजू गान विषयक जिन शोध-पत्रों का उन्होंने पाठ किया है, वे प्रकाशित हो चुके हैं।
अनुवादक जगदीश चंद्रिकेश हिन्दी के प्रतिष्ठित लेखक, संपादक, अनुवादक हैं।