Heramb Chaturvedi

Heramb Chaturvedi

हेरम्ब चतुर्वेदी

हेरम्ब चतुर्वेदी का जन्म 31 दिसम्बर, 1955 को इंदौर में हुआ था। उनकी प्रारंभिक से उच्च शिक्षा सब, इलाहबाद में संपन्न हुई। इलाहबाद विश्व विद्यालय से 1976 में बी.ए. तथा 1978 में एम.ए. प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण। जनवरी, 1980 से इसी विश्व विद्यालय में अध्यापन, सम्प्रति इतिहास विभाग में प्रोफ़ेसर के रूप में कार्यरत। आपने आठ पुस्तकों का लेखन किया, जिनमें से दो (‘मध्यकालीन भारत में राज्य और राजनीति’) को उत्तर प्रदेश हिंदी संसथान का वर्ष 2003 एवं 2005 का ‘आचार्य नरेन्द्र देव’ पुरस्कार प्राप्त। ‘दिनमान टाइम्स’, ‘सन्डे आब्जर्वर’, ‘साहित्य अमृत’, ‘मनोरमा’, ‘गंगा-जमुना’ सहित अनेक पत्रिकाओं में लेख आदि प्रकाशित। रेडियो, दूरदर्शन, ज्ञान वाणी पर निरतर वार्ताओं का प्रसारण।

You've just added this product to the cart: