Indira Goswami

Indira Goswami

इन्दिरा गोस्वामी

(मामोनी रायसम गोस्वामी)

जन्म : गुवाहाटी (असम) में।

शिक्षा : एम.ए.,पीएच.डी।

दिल्ली विश्वविद्यालय में आधुनिक भारतीय भाषा विभाग के असमिया की प्रोफ़ेसर से सेवामुक्त।

असमिया में लगभग एक दर्जन उपन्यास और सैकड़ों कहानियाँ।

प्रमुख रचनाएँ: ‘चेनाबार सोत’, ‘नीलकण्ठी ब्रज’, ‘अहिरन’, ‘मामरे धारा तरोवाल’, ‘दाताल हातीर उवे खोवा हावदा’, ‘तेज़ अरू धूलि-धूसरित पृष्ठ’, ‘ब्लड-स्टेण्ड पेज़िज’ (उपन्यास); ‘चिनाकी मरम’, ‘कइना’, ‘हृदय एक नदीर नाम’, ‘प्रिय गल्पो’, (कहानी-संग्रह); ‘रामायण फ्रॉम गंगा टू ब्रह्मपुत्र’ (विवेचना); ‘आधा लेखा दस्तावेज़’ (आत्मकथा)। अनेक रचनाएँ हिन्दी, अंग्रेज़ी के अलावा अन्य भारतीय भाषाओं में भी अनूदित।

‘साहित्य अकादेमी पुरस्कार’ (1983), ‘असम साहित्य सभा पुरस्कार (1988), ‘भारत निर्माण पुरस्कार’ (1989), ‘कथा पुरस्कार’ (1993), ‘अन्तर्राष्ट्रीय ज्यूरी अवॉर्ड’ (1997), ‘अन्तर्राष्ट्रीय तुलसी अवॉर्ड’ (1999), ‘ज्ञानपीठ पुरस्कार’ (2000) आदि अनेक पुरस्कारों से सम्मानित।

You've just added this product to the cart: