Jagdamba Mall
जगदम्बा मल्ल
कर्मठ समाजसेवी, भाषाविद् एवं गहन अध्येता तथा पूर्वोत्तर के गहरे जानकार लेखक जगदम्बा मल्ल कोहिमा में महालेखाकार कार्यालय में एक अधिकारी के रूप मैं कार्यरत रहते हुए 2012 में सेवानिवृत्त हुए। नौकरी में रहते हुए आप पूर्वांचल कल्याण आश्रम और बाद में जनजाति विकास समिति, नगालैंड के प्रथम संगठन मंत्री बने। वर्ष 2002 में जनजाति धर्म संस्कृति सुरक्षा मंच उत्तर-पूर्व क्षेत्र का गठन होने पर आप प्रथम संगठन मंत्री बने और आज भी यह दायित्व निभा रहे हैं।
नगा समाज और संस्कृति के गहन अध्येता श्री मल्ल रानी गाइदिन्ल्यू के साथ 1976 से लेकर उनके अंतिम समय (1993) तक साथ रहे। इस नाते पूर्वोत्तर के आंदोलन और हिंदू धर्म एवं संस्कृति तथा संपूर्ण राष्ट्र के उत्थान एवं विकास के लिए रानी माँ के द्वारा किये गए कार्यों के आप प्रत्यक्ष साक्षी भी रहे हैं।
आप हिंदी के साथ अंग्रेजी में भी साधिकार लेखन करते हैं जबकि बांग्ला, असमिया एवं नगामीज भाषाओं पर आपकी अच्छी पकड़ हैं। वर्तमान में आप उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में निवास करते हैं।