Jai Prakash Tripathi
जयप्रकाश त्रिपाठी
28 मई 1956 को कोलकाता (कलकत्ता) में जन्म. मूल निवास आजमगढ़ (उ.प्र.)।
शिक्षा – स्नातकोत्तर।
वर्ष 1980 के दशक में श्रमिक आंदोलनों में सक्रिय सहभागिता। वर्ष 1984 में आंदोलन के दौरान ही यूपी स्टेट स्पिनिंग मिल (मऊनाथ भंजन) से निष्कासित। वर्ष 1985 से गृह जनपद आजमगढ़ (उ.प्र.) से प्रकाशित ‘देवल’ हिंदी दैनिक में कुछ माह कार्यरत रहने के बाद इलाहाबाद से प्रकाशित प्रयागराज टाइम्स, वर्ष 1986 से 2014 तक आगरा, नोएडा, मेरठ, वाराणसी में ‘आज’, ‘अमर उजाला’, ‘दैनिक जागरण’ आदि में तीन दशक तक कार्यरत। ईश्वर तुम नहीं हो एवं ‘तुक-बेतुक’ दो काव्य-सग्रह 1990 में ‘धर्मयुग’ के तीन अंकों में बारह शीर्ष कथाकारों पर कहानी परिसंवाद श्रृंखला का प्रकाशन। वर्ष 1989 से साप्ताहिक हिंदुस्तान, जनसत्ता, राजस्थान पत्रिका, अमर उजाला, आज, पंजाब केसरी, कथादेश आदि में अनेकशः कविताएं, रिपोर्ताज, राजेंद्र यादव, उदय प्रकाश, अशोक वाजपेयी आदि से साक्षात्कार प्रकाशित। राजीव गांधी, मुलायम सिंह यादव, अटल बिहारी वाजपेयी, कल्याण सिंह, किसान नेता महेंद्र सिंह टिकैत आदि से विशेष अखबारी बातचीत। विशेष अभिरुचि साहित्य एवं जनपक्ष।