Janak Singh Meena

Janak Singh Meena

जनक सिंह मीना

डॉ. जनक सिंह मीना राजस्थान के करौली जिले में दानालपुर गाँव के निवासी हैं। आपकी शिक्षा एम.ए., पी-एच.डी., पी.डी.एफ. राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर में हुई। आपने वर्ष 2018 में डी. जनक सिंह मीना लिट. की उपाधि जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर से प्राप्त की है। आपकी अब तक 23 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। डॉ. मीना के अब तक सौ से अधिक शोध-पत्र, आलेख विभिन्न राष्ट्रीय-अन्तरराष्ट्रीय पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं तथा 90 से अधिक राष्ट्रीय-अन्तरराष्ट्रीय संगोष्ठियों, सम्मेलनों एवं कार्यशालाओं में शोध-पत्र प्रस्तुत कर चुके हैं।

आप ‘न्यू पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन सोसायटी ऑफ़ इंडिया (नेपासी)’ के महासचिव हैं। डॉ. मीना को विवेकानन्द शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान, देवघर (झारखण्ड), एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी, केरल तथा योगमाया मानवोत्थान ट्रस्ट के संयुक्त तत्त्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय शिखर सम्मान पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। इन्हें वर्ष 2015 में जयपुर में राज्यस्तरीय विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक सम्मान प्रदान किया गया। डॉ. मीना को वर्ष 2011 में ‘शिक्षा का अधिकार’ तथा वर्ष 2014 में ‘सामाजिक सद्भाव तथा समावेशी विकास’ विषय पर लेखन के लिए भारतीय लोक प्रशासन संस्थान, नयी दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय स्तर के प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। राजस्थान हिन्दी ग्रन्थ अकादमी, जयपुर द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय लेखक सम्मान समारोह 2019 में श्रीमान अशोक गहलोत, माननीय मुख्यमन्त्री, राजस्थान सरकार द्वारा सम्मानित किया गया। 2019 में शोध के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए ‘राष्ट्रीय रिसर्चश्री’ सम्मान प्रदान किया गया। आप जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर में राजनीति विज्ञान विभाग में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं तथा साथ ही आदिवासियों पर केन्द्रित ‘अरावली उद्घोष’ पत्रिका के सम्पादक के रूप में कार्य कर रहे हैं।

You've just added this product to the cart: