Jaswant Singh

Jaswant Singh

जसवंत सिंह

भारत के जन-जीवन में जसवंत सिंह एक अत्यन्त सम्माननीय नाम है। वे एक अनुभवी सासंद हैं और भारत के विदेश मंत्री रहे हैं। भारत की विदेश नीति, लाहौर शांति-वार्ता, पाकिस्तान द्वारा कारगिल पर छद्मपूर्ण आक्रमण, कंधार, आगरा शांति-वार्ता, संसद भवन पर जिहादी हमला और २॰॰२ की रचनात्मक नीति – इन सब महत्त्वपूर्ण घटनाओं में राजनीतिज्ञ के नाते जसवंत सिंह की प्रमुख भूमिका रही। उन्होंने २॰॰९ का चुनाव दार्जलिंग के पहाड़ी क्षेत्र से लड़ा और सफल हुए। उनके अन्य शौक हैं – शतरंज, गोल्फ़, पोलो और राजस्थान की पुरानी लोकभाषा ‘डेंगल’ की प्रगति के लिए प्रयत्न करना।

You've just added this product to the cart: