Juhi Sinha
जूही सिन्हा
एक फिल्म निर्माता-निर्देशक और लेखक हैं। उनका अपना प्रोडक्शन हाउस है। उन्होंने ऐसे कार्यक्रमों को लिखा, बनाया और निर्देशित किया है जो दूरदर्शन और सैटेलाइट चैनलों पर प्रसारित हो चुके हैं और देश के तथा विदेश के फ़िल्म समारोहों में दिखाए जा चुके हैं। भारत के प्रमुख समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लेखन के अतिरिक्त, उन्होंने बच्चों के लिए (स्कॉलैस्टिक इंडिया) के साथ-साथ सामान्य पाठकों के लिए कई लघु कथाएँ भी लिखी हैं, जिन्हें अन्तरराष्ट्रीय ख्याति मिली है। वर्ष 2007 में उनकी पुस्तक ‘बियॉन्ड डून्स – जर्नीज़ इन राजस्थान’ (पेंगुइन इंडिया) से प्रकाशित हुई है।