Kabir Sanjay

Kabir Sanjay

कबीर संजय

कबीर संजय का जन्म 10 जुलाई, 1977 को इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश में हुआ। उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक किया। साहित्य के अलावा सामाजिक-राजनीतिक गतिविधियों में भी शामिल रहे। पर्यावरण और वन्यजीवन से जुड़े सवाल भी उनकी रचनात्मकता के केन्द्र में हैं।

उनकी प्रकाशित कृतियाँ ‌हैं—‘सुरखाब के पंख’, ‘फेंगशुई’ (कहानी-संग्रह); ‘चीता : भारतीय जंगलों का गुम शहजादा’, ‘ओरांग उटान : अनाथ, बेघर और सेक्स ग़ुलाम’ (वन्य जीवन)

उनकी कहानी ‘पत्थर के फूल’ लखनऊ में मंचित हो चुकी है। वन्यजीवन और पर्यावरण पर केन्द्रित लोकप्रिय फेसबुक पेज ‘जंगलकथा’ के संचालक हैं।

उन्हें ‘प्रथम रवीन्द्र कालिया स्मृति सम्मान’ से सम्मानित किया गया है।

सम्प्रति : दैनिक हिन्दुस्तान में प्रमुख संवाददाता।

ई-मेल : sanjaykabeer@gmail.com

You've just added this product to the cart: