Kamla Singhvi
कमला सिंघवी
कमलाजी का जन्म भागलपुर, बिहार में हुआ। विवाहोपरांत दिल्ली, जोधपुर और लंदन में रहीं।
पांच दशक से रचनारत कमला सिंधवी सुपरिचित कवयित्री तो हैं ही, उनके निबंध भी खूब प्रशंसित हुए हैं। ब्रिटेन में आपने भारत के मनीषी राजदूत डॉ. लक्ष्मीमल्ल सिंघवी की पत्नी के रूप में भारतवंशी समाज की प्रथम महिला के पद को आत्मीयता एवं गरिमा से सुशोभित किया। समाज-सेवा, गृहसज्जा, संगीत, हस्तशिल्प, कला, नृत्य और महिला अधिकार के क्षेत्र में आपकी विशेष रुचि हैं।
कमलाजी की उल्लेखनीय पुस्तकों में :
‘कुछ शब्द कुछ अर्थ’, ‘मन का मौसम’ (कविताएं), ‘दांपत्य के दायरे’, ‘संबंधों के घेरे में’, ‘मेहंदी लगे हैं मेरे हाथ’, ‘नारी : भीतर और बाहर’ (निबंध), ‘एक टुकड़ा धरती’, (कहानी संग्रह) ‘गृह-कला : सूझ-सुझाव’ (दैनिक प्रयोग के उपयोगी नुस्खे और अनुभव) प्रमुख हैं।
स्त्री विमर्श पर आधारित ‘स्त्री का आकाश’ के बाद ‘आधुनिक परिवार में स्त्री’ उनकी नवीनतम पुस्तक है।
संप्रति : भारतीय एकता एवं विकास प्रतिष्ठान की सचिव और ‘लेखिका संघ’, ‘महिला मंगल’, ‘कल्पतरू’ और ‘ऋचा’ की सदस्य।
संपर्क : बी-8, साउथ एक्सटेंशन पार्ट-2, नई दिल्ली-110049