Kanishk Pandey
कनिष्क पाण्डेय
सेंट स्टीफेंस कॉलेज, दिल्ली से स्नातक और दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएल.बी. हैं। उन्होंने ‘स्पोर्ट्स : ए वे ऑफ़ लाइफ़’ विषय पर तीन साल तक शोध किया है। उन्होंने एक स्वयंसेवी संस्था की स्थापना की और जन-जन तक खेलों को पहुँचाने के लिए प्रयासरत हैं। कनिष्क की प्रकाशित पुस्तकें स्पोर्ट्स : ए वे ऑफ़ लाइफ़ (अंग्रेजी), स्पोर्ट्स : ए वे ऑफ़ लाइफ़ (हिन्दी), खेल प्रवेशिका, Know Sports, चलो खेलों की ओर (NBT)। इसके अतिरिक्त इन्होंने आदर्श खेल गाँव, इनडायरेक्ट स्पोर्ट्स थेरेपी, स्पोर्ट्स थेरेपी फॉर ऑल जैसी संकल्पनाएँ दी हैं।