Kanishk Pandey

Kanishk Pandey

कनिष्क पाण्डेय

सेंट स्टीफेंस कॉलेज, दिल्ली से स्नातक और दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएल.बी. हैं। उन्होंने ‘स्पोर्ट्स : ए वे ऑफ़ लाइफ़’ विषय पर तीन साल तक शोध किया है। उन्होंने एक स्वयंसेवी संस्था की स्थापना की और जन-जन तक खेलों को पहुँचाने के लिए प्रयासरत हैं। कनिष्क की प्रकाशित पुस्तकें स्पोर्ट्स : ए वे ऑफ़ लाइफ़ (अंग्रेजी), स्पोर्ट्स : ए वे ऑफ़ लाइफ़ (हिन्दी), खेल प्रवेशिका, Know Sports, चलो खेलों की ओर (NBT)। इसके अतिरिक्त इन्होंने आदर्श खेल गाँव, इनडायरेक्ट स्पोर्ट्स थेरेपी, स्पोर्ट्स थेरेपी फॉर ऑल  जैसी संकल्पनाएँ दी हैं।

You've just added this product to the cart: