Katherine Mansfield

Katherine Mansfield

कैथरीन मैन्सफ़ील्ड

जन्‍म : 14 अक्‍टूबर, 1888

कैथरीन मैन्सफ़ील्ड ने बीसवीं शताब्दी की अंग्रेज़ी कहानी को एक नई शैली दी। मनोवैज्ञानिक द्वन्द्वों-टकरावों पर केन्द्रित उनकी कहानियों में सूक्ष्म प्रेक्षण और आम लोगों के जीवन में प्रवेश करने की ऐसी कला दिखाई देती है जो चेख़व की याद दिलाती है। कथानक और अन्त से मुक्त उनकी अधिकांश कहानियाँ आन्तरिक जीवन के विस्तार, भावनाओं की काव्यात्मकता और व्यक्तित्व के गोपन-अगोपन पहलुओं को उभारने की दृष्टि से अप्रतिम स्थान रखती हैं।

निधन : 9 जनवरी, 1923

You've just added this product to the cart: