Krishna Chander
कृश्न चंदर
जन्म : सन् 1914।
उर्दू कथा-साहित्य में अपनी अनूठी रचनाशीलता के लिए बहुचर्चित उपन्यासकार। प्रगतिशील और यथार्थवादी नज़रिए से लिखे जानेवाले साहित्य के प्रमुख पक्षधरों में से एक।
40 से भी अधिक पुस्तकें प्रकाशित। फिल्म-कथा-लेखन और फिल्म-निर्देशन भी किया। भारत की प्रायः सभी प्रमुख भाषाओं में रचनाओं का अनुवाद। साथ ही अंग्रेजी, रूसी, पोलिश, जर्मन, हंगेरियन, डेनिश तथा चीनी आदि विदेशी भाषाओं में भी अनुवाद प्रकाशित।
प्रमुख उपन्यास : अन्नदाता, हम वहशी हैं, एक गधे की आत्मकथा, तूफान की कलियाँ, जब खेत जागे, बावन पत्ते, एक वायलिन समंदर के किनारे, काग़ज़ की नाव, मेरी यादों के किनारे, एक करोड़ की बोतल, गरजन की एक शाम, आदि।
निधन : सन् 1971।