Kumar Pankaj

Kumar Pankaj

कुमार पंकज

09 जुलाई, 1953 को बरेली (उ.प्र.) में जन्म, इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई जी.आई.सी. इटावा में, बी.ए और एम.ए. (गोल्ड मैडलिस्ट) इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, वहीं यू.जी.सी. रिसर्च फ़ेलो। शोध छात्र रहते हुए ही अप्रैल 1974 में मात्र 20 वर्ष, 09 माह की आयु में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग में प्रवक्ता पद पर नियुक्त, वहीं से पीएच.डी. की उपाधि 1977 में। 1985 में रीडर एवं 1933 में प्रोफ़ेसर पद पर नियुक्त। एकेडमिक स्टाफ़ कॉलेज, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के निदेशक पद (2005-2009) पर कार्य, साथ ही हिन्दी विभाग के अध्यक्ष पद (2006-2009) का भी दायित्व। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के विभिन्न प्रशासनिक पदों के कार्य का गहन अनुभव। लेख और पुस्तकें प्रकाशित। अपने संस्मरणों के लिए चर्चित।

सम्प्रति : काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के विभाग में प्रोफ़ेसर एवं डीन, कला संकाय; समूचे भारतवर्ष के विश्वविद्यालयों के हिन्दी विभागों में सेवारत प्रोफ़ेसरों में वरिष्ठतम।

You've just added this product to the cart: