Kumar Vishwas
कुमार विश्वास
कुमार विश्वास का जन्म 10 फरवरी, 1970 को उत्तर प्रदेश के ग़ाज़ियाबाद के पिलखुआ में एक मध्यवर्गी परिवार में हुआ। प्रारम्भिक शिक्षा वही हुई। इंजीनियरिंग की पढ़ाई बीच में छोडकर उन्होंने स्नातक और फिर हिन्दी साहित्य में स्नातकोत्तर किया, पीएचडी की। उसके बाद उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत 1994 में राजस्थान में प्रवक्ता के रूप में 1994 में शुरू की।
कुमार विश्वास को श्रृंगार रस का कवि माना जाता है। फ़िलहाल वे मंच के सबसे व्यस्त कवियों में से हैं। विभिन्न पत्रिकाओं में नियमित रूप से छपने के अलावा डॉ॰ कुमार विश्वास की दो पुस्तकें प्रकाशित हुई हैं – ‘इक पगली लड़की के बिन’ (1996) और ‘कोई दीवाना कहता है’ (2007)।