Madanmohan Sharma ‘Shahi’

Madanmohan Sharma ‘Shahi’

मदनमोहन शर्मा शाही

जन्म : 1945; ग्राम—अटलपुर, ज़िला—शिवपुरी (म.प्र.)।

शिक्षा : एम.ए., एल.एल.बी. होने के साथ संस्कृत, हिन्दी और अंग्रेज़ी भाषा पर समान अधिकार।

प्रमुख कृतियाँ : ‘तीसरा पति’, ‘कोटा रानी’, ‘नोटशीट’, ‘होंठों की सीमा’ और ‘लंकेश्वर’।

अप्रकाशित कृतियाँ : ‘योगं च भोगं’, ‘इन्दु बिरद्’

कार्य : कृषि विभाग, शिवपुरी में लिपिक के पद पर रहते हुए कर्मचारी संघ के अध्यक्ष के नाते कर्मचारियों के कल्याणार्थ तीन कर्मचारी भवनों का निर्माण। कहते हैं, देश भर में किसी भी कर्मचारी संगठन के पास इतना विशाल भवन नहीं है।

निधन : 27 अगस्त, 1987; कर्मचारी भवन, शिवपुरी में।

You've just added this product to the cart: