Maharishi Sandipani Rashtriya Vedvidya Pratishthan
महर्षि सान्दीपनि राष्ट्रीय वेदविद्या प्रतिष्ठान
महर्षि सान्दीपनि राष्ट्रीय वेदविद्या प्रतिष्ठान (शिक्षा मन्त्रालय भारत सरकार का स्वायत्तशासी संस्थान) की स्थापना 20 जनवरी 1987 को राष्ट्रीय वेदविद्या प्रतिष्ठान नाम से दिल्ली में हुई तथा महर्षि सान्दीपनि के स्मरण में मई 1993 में उज्जैन स्थानान्तरित होने के पश्चात् महर्षि सान्दीपनि राष्ट्रीय वेदविद्या प्रतिष्ठान के रूप में इसका नाम परिवर्तित किया गया। भारत सरकार के माननीय शिक्षामन्त्री जी इस संस्था के अध्यक्ष रहते हैं। वेदों के संरक्षण हेतु सभी प्रकार की वित्तीय सहायता अनुदान भारत सरकार द्वारा प्रदान की जाती है।