Malayaj
मलयज
मलयज का जन्म 15 अगस्त, 1935 को उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ ज़िले के ग्राम महुई में हुआ। परिमल और नई कविता से सम्बद्ध और पूर्वग्रह के प्रारम्भिक सम्पादक मंडल के सदस्य रहे। मूलत: कवि और अपने डायरी एवं आलोचना लेखन के लिए प्रसिद्ध रहे। साहित्य के साथ-साथ सिनेमा, चित्रकला और अन्य कलाओं में उनकी गहरी रुचि रही।
उनकी प्रकाशित पुस्तकें हैं—कविता से साक्षात्कार, संवाद और एकालाप, रामचन्द्र शुक्ल (सं. नामवर सिंह) (आलोचना); मलयज की डायरी (तीन खंड, सं. नामवर सिंह) (डायरी); ज़ख़्म पर धूल, अपने होने को अप्रकाशित करता हुआ (कविता-संग्रह); हँसते हुए मेरा अकेलापन (सर्जनात्मक गद्य); शमशेर (सर्वेश्वरदयाल सक्सेना के साथ सम्पादित)।
लम्बी बीमारी के बाद 47 वर्ष की आयु में 26 अप्रैल, 1982 को उनका दिल्ली में निधन हुआ।