Man Chand Khandela
मान चन्द खंडेला
प्रोफेसर मान चन्द खंडेला राजस्थान के सुविख्यात प्रबन्ध संस्थान-सुबोध इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड कैरियर स्ट्डीज, राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर (राजस्थान) के निदेशक हैं। प्रो. खंडेला ने अपनी असामान्य शैक्षणिक योग्यताओं (एम.कॉम., एम.ए., लोकशास्त्र, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र,) एम.बी.ए., एम.फिल., एल.एल.बी., पी-एच.डी., आर.ई.एस. (पूर्व), एफ-यू.डब्ल्यू.ए.आई.) बहुआयामी लेखन, अनेकों अन्तर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय संस्थाओं से क्रियात्मक सम्बद्धता तथा विभिन क्षेत्रों में अनुकरणीय सामाजिक कार्यों के कारण शैक्षणिक व अकादमिक जगत में अपना विशिष्ठ स्थान बनाया है।
प्रो. खंडेला को उत्कृष्ठ लेखन के लिए युनाइटेड राइटर्स एसोसियेशन ऑफ इंडिया, चैन्नई द्वारा लाइफ टाइम एचिवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। प्रो. खंडेला की दर्जनों संदर्भ पुस्तकें और करीब 3000 से अधिक लेख 70 से अधिक स्थानीय, राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं । प्रो. खंडेलॉ ग्लोबल इक्नोमिक कॉउन्सिल, नई दिल्ली के राजीव, गाँधी शिरोमणि अवार्ड सहित कई अन्तर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय संस्थाओं द्वारा सम्मानित हो चुके हैं तथा आपके द्वारा अनेकों अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय सम्मेलनों व संगोष्ठियों का आयोजन किया जा चुका है।