Manju Devi
डॉ. मंजू देवी
डॉ. मंजू देवी (1959) मनोविज्ञान विषय की एसोसिएट प्रोफेसर हैं। उन्हें सन् 2013-14 का पं. गोविंद वल्लभ पंत पुरस्कार (गृह मंत्रालय, भारत सरकार) मिल चुका है। वे विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं और आकाशवाणी के माध्यम से अपने लेखन को पाठकों तक पहुँचाती रही हैं। 25 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित। सामाजिक अनुसंधान केंद्र, नई दिल्ली, महिला समाख्या, उ.प्र. आदि के साथ कार्य करने का अनुभव।
कुछ प्रकाशित पुस्तकें- ‘आजादी पर उठते सवाल’, ‘नाली पर मोची’, ‘अपेक्षित परिवर्तन में महिलाओं की भूमिका’, ‘असंगठित क्षेत्र में कार्यरत महिलाओं पर हिंसा और उनका स्वास्थ्य’, ‘लैबर चौराहा’ आदि।