Manoj Kumar Jha

Manoj Kumar Jha

मनोज कुमार झा गणित में स्नातक। संवेद-पुस्तिका के रूप में पहली काव्य-प्रस्तुति हम तक विचार नाम से प्रकाशित। दो कविता संग्रह तथापि जीवन तथा कदाचित अपूर्ण। भारत भूषण अग्रवाल पुरस्कार एवं भारतीय भाषा परिषद का युवा पुरस्कार से पुरस्कृत कविताओं का गुजराती, ओड़िया, मराठी, अँग्रेजी आदि भाषाओं में अनुवाद। बच्चों के लिए भी लेखन-एक कविता संग्रह ट्रेन के बाहर रात खड़ी थी प्रकाशित समकालीन चिन्तकों एवं दार्शनिकों का अँग्रेजी से हिन्दी में निरन्तर अनुवाद।

You've just added this product to the cart: