Manoj Kumar Pandey
मनोज कुमार पांडेय
7 अक्टूबर, 1977 को इलाहाबाद के एक गाँव सिसवाँ में जन्म। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से हिन्दी साहित्य में परास्नातक। लम्बे समय तक लखनऊ और वर्धा में रहने के बाद आजकल फिर से इलाहाबाद में।
कहानियों की तीन किताबें ‘शहतूत’, ‘पानी’ और ‘ख़ज़ाना’ प्रकाशित। कई किताबों का सम्पादन। देश की अनेक नाट्य-संस्थाओं द्वारा कहानियों के मंचन। कुछ कहानियों पर फ़िल्में भी। अनेक कहानियों का उर्दू, पंजाबी, मराठी, उड़िया, गुजराती, मलयालम तथा अंग्रेज़ी आदि भाषाओं में अनुवाद। कहानियों के अतिरिक्त कविता और आलोचना में भी रचनात्मक रूप से सक्रिय।
कहानियों के लिए ‘वनमाली युवा कथा सम्मान’, ‘राम आडवाणी पुरस्कार’, ‘रवीन्द्र कालिया स्मृति कथा सम्मान’, ‘स्पंदन कृति सम्मान’, ‘भारतीय भाषा परिषद का युवा पुरस्कार’, ‘मीरा स्मृति पुरस्कार’, ‘विजय वर्मा स्मृति सम्मान’, ‘प्रबोध मजुमदार स्मृति सम्मान’ आदि।