Mittar Sen Meet translated Kiran Bansal

Mittar Sen Meet translated Kiran Bansal

मित्तर सेन मीत (जन्म : 1952, बरनाला, पंजाब) पंजाबी के चर्चित कथाकार। पेशे से सरकारी वकील हैं। आग दे बीज, काफला, सुधार घर, तफ्तीश, कटेहरा, कौरव सभा (उपन्यास) तथा पुनर्वास लाम एवं ठोस सबूत (कहानी-संग्रह) प्रकाशित। आपके हिंदी में अनूदित उपन्यास कई विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम में भी शामिल हुए हैं। साहित्य अकादेमी पुरस्कार से पुरस्कृत मित्तर सेन मीत को पं. गोविंद वल्‍लभ पंत पुरस्कार (पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो) सहित कई अन्य सम्मानों/पुरस्कारों से अलंकृत किया गया है। आप लुधियाना के लोक अभियोजक-ज़िला अटॉर्नी के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। संप्रति लुधियाना में वकालत।

किरण बंसल (जन्म : सितंबर 1955, ज़िला हरियाणा) पंजाबी के प्रसिद्ध कथाकारों अजीत कौर, गुरदयाल सिंह, मित्तर सेन मीत की रचनाओं तथा अजमेर सिंह औलख के कुछ नाटकों का हिंदी अनुवाद प्रकाशित। संप्रति सनातन धर्म कन्या महाविद्यालय, मनसा, पंजाब में सहायक प्रोफेसर।

You've just added this product to the cart: