Mohankrishna Bohara
मोहनकृष्ण बोहरा
जन्म : 27 जुलाई 1939, जोधपुर (राजस्थान)।
शिक्षा: एम.ए. हिन्दी एवं अंग्रेजी।
सेवा-काल : 1962 से 1997 तक राजस्थान सरकार के कॉलेज शिक्षा विभाग में कार्यरत, राजकीय महाविद्यालय, ब्यावर एवं सिरोही में प्राध्यापक एवं स्नातकोत्तर विभागाध्यक्ष पद पर कार्य, राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट्स, जयपुर और सांभर, बाँदीकुई स्नातक महाविद्यालयों में प्राचार्य, श्री कल्याण राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्नातकोत्तर प्राचार्य, राजस्थान कॉलेज-शिक्षा विभाग, जयपुर में संयुक्त निदेशक के पद पर कार्य करते हुए सेवानिवृत्त।