Mohd. Mujeeb

Mohd. Mujeeb

मुहम्मद मुजीब : (1902-1985) प्रख्यात लेखक, शिक्षाविद्‌ एवं विद्वान। ऑक्सफोर्ड में अध्ययन। 1926 में जामिया मिलिया इस्लामिया में अध्यापन प्रारंभ किया और 1948 में यहाँ के कुलपति बने। सेवानिवृत्ति तक (47 सालों) तक जामिया से जुड़े रहे। उर्दू एवं अंग्रेजी में आपकी एक दर्जन से अधिक पुस्तकें प्रकाशित हैं। आपको 1965 में साहित्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए पद्म भूषण सम्मान से अलंकृत किया गया था।

You've just added this product to the cart: