Munavvar Rana

Munavvar Rana

मुनव्वर राना

जन्म – 26 नवम्बर, 1952 को रायबरेली, उत्तर प्रदेश में जन्मे।

सैयद मुनव्वर अली राना यूँ तो बी.कॉम तक ही पढ़ पाये किन्तु जिन्दगी के हालात ने उन्हें ज्यादा पढ़ाया भी उन्होंने खूर पढ़ा भी।

ग़ज़ल गाँव, पीपल छाँव, मोर पाँव, सब उसके लिए, बदन सराय, घर अकेला हो गया, मुहाजिरनामा, नीम के फूल, कहो जिल्ले इलाही से, बगैर नक्शे का मकान, सफेद जंगली कबूतर और मुनव्वर राना की सौ ग़ज़ले हिन्दी और उर्दू में प्रकाशित हुई।

कई किताबों का बांग्ला व अन्य भाषाओं में अनुवाद भी हुआ।

You've just added this product to the cart: