Narottam Puri

Narottam Puri

नरोत्तम पुरी

खेल जगत् के क्विज मास्टर डॉ. नरोत्तम पुरी द्वारा रचित पुस्तक ‘1000 खेल-कूद प्रश्‍नोत्तरी’ में खेल जगत् के लगभग सभी अंगों को समेटने का प्रयास किया गया है। इस पुस्तक के कलेवर में तैराकी जैसे पानी के खेलों से लेकर कुश्ती तक सभी प्रकार के खेल-कूद शामिल किए गए हैं। लेखक ने भारत सहित पूरे विश्‍‍व में होनेवाली खेल जगत् की प्रमुख गतिविधियों का पूरा ध्यान रखा है। लेखक की ज्ञान परिधि में प्राचीन ओलंपिक खेलों से लेकर आधुनिक व्यवस्थित प्रतिस्पर्धाओं तक की जानकारी समाहित है। इस पुस्तक में तैराकी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केट बॉल, मुक्केबाजी, फुटबॉल, जिमनास्टिक, हाकी, टेबल टेनिस, टेनिस, वॉलीबॉल, भारोत्तोलन, कुश्ती, क्रिकेट आदि सभी क्षेत्रों को शामिल किया गया है।

यह खेल सबसे पहले कहाँ और कब खेला गया ? यह खेल सर्वप्रथम किस-किसके बीच खेला गया ? इस खेल का विश्‍व रिकॉर्ड को किसने कब ध्वस्‍त किया ? और इस प्रकार के अन्य सैकड़ों रोमांचकारी व आश्‍चर्यकारी प्रश्‍न, जिन्हें पढ़-जानकर पाठकों का भरपूर मनोरंजन और ज्ञानवर्द्धन होगा।

You've just added this product to the cart: