Nemi Chandra Jain

Nemi Chandra Jain

नेमिचन्द्र जैन

(1919-2005)

कवि, समालोचक, नाट्य-चिन्तक, सम्पादक, अनुवादक व शिक्षक।

शिक्षा : एम.ए. (अंग्रेज़ी)

राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में वरिष्ठ प्राध्यापक (1959-76), जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के कला- अनुशीलन केन्द्र के फेलो एवं प्रभारी (1976-82), ‘नटरंग’ पत्रिका के संस्थापक सम्पादक एवं नटरंग प्रतिष्ठान के संस्थापक-अध्यक्ष रहे।

प्रकाशन : कविताएँ : तार सप्तक में कविताएँ (1944), एकान्त (1973), अचानक हम फिर (1999)। आलोचना : अधूरे साक्षात्कार (1966), रंगदर्शन (1967), बदलते परिप्रेक्ष्य (1968), जनान्तिक (1981), पाया पत्र तुम्हारा (1984), भारतीय नाट्य परम्परा (1989), दृश्य-अदृश्य (1993), रंग-परम्परा (1996), रंगकर्म की भाषा (1996), तीसरा पाठ (1998), मेरे साक्षात्कार (1998), इंडियन थिएटर (1992), ऐसाइड्स थीम्स इन कंटेम्पोररी इंडियन थियेटर (2003), फ्रॉम द विंग्स : नोट्स ऑन इंडियन थिएटर (2007)। अनेक महत्त्वपूर्ण कृतियों का अनुवाद/सम्पादन जैसे नील दर्पण (अनुवाद), मुक्तिबोध रचनावली (सम्पादन), मोहन राकेश के सम्पूर्ण नाटक (सम्पादन), दशचक्र (अनुवाद) आदि।

सम्मान/पुरस्कार : दिल्ली सरकार द्वारा ‘शलाका सम्मान’ (2005), ‘पद्मश्री सम्मान’ (2003), ‘एमेरिटस फेलो’ (1999), ‘संगीत नाटक अकादेमी पुरस्कार’ (1999), ‘साहित्य भूषण सम्मान’ (उ.प्र. हिन्दी संस्थान, 1993) आदि।

You've just added this product to the cart: