Oma The AKK
ओमा द अक्
आध्यात्मिक विचारक ओमा द अक् का जन्म भारत की आध्यात्मिक राजधानी काशी में हुआ। आप शुरू से ही क्रान्तिकारी विचारधारा के रहे हैं । आपने बचपन से ही शास्त्रों और पुराणों का अध्ययन प्रारम्भ कर दिया था, साथ ही साथ विज्ञान और ज्योतिष में भी आपकी गहन रुचि बनी रही। आपको पारम्परिक शिक्षा पद्धति (स्कूली शिक्षा) में कभी भी रुचि नहीं रही अतः आपने बी. ए. प्रथम वर्ष उत्तीर्ण करने के पश्चात ही पढ़ाई छोड़ दी किन्तु आपका पढ़ना-लिखना कभी नहीं छूटा। आपने हज़ारों कविताएँ, सैकड़ों लेख, कुछ कहानियाँ और नाटक लिखे। आपने हिन्दी, हिन्दुस्तानी और उर्दू में अपनी अनेक रचनाएँ की हैं जिनमें से कुछ एक देश-विदेश की कई प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं। आपने कई लघु फ़िल्में, वृत्तचित्र और संगीत विडियोज भी बनाये है जो अलग-अलग विषयों पर हैं। आपने जे.एन.यू. समेत कई शिक्षण संस्थाओं में अनेक दार्शनिक विषयों पर छात्रों को संबोधित किया। आपकी दृष्टि मानव जीवन के अनेक पक्षों पर निरन्तर बनी रही है जिसके परिणामस्वरूप आपने कई प्रकार के आध्यात्मिक सामाजिक अभियानों का भी प्रारम्भ किया यथा अक्, चरित्र यात्रा, कैरेक्टर ट्री अवार्ड, हम भारत हैं अभियान, जागृत मतदाता मंच, भारत अगेंस्ट अब्यूज (#बा) मातृभाषा अभियान, ग्रामश्री योजना, मंदिर चलो अभियान, हरियाली काशी मतवाली काशी, चिराग़-ए-दैर सम्मान इत्यादि । आपके अनेक आध्यात्मिक सामाजिक कार्यों और ज्योतिष के क्षेत्र में आपके योगदान को देखते हुए उत्तरप्रदेश सरकार ने आपको 2016 में उत्तर प्रदेश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान “यश भारती” प्रदान किया गया। आपकी फोटोग्राफी में भी गहरी रुचि है जिसकी एक झलक इस पुस्तक में भी है जिसका नाम है “महँगी कविता” जो आपके लेखन जीवन में प्रकाशित होने वाली सर्वप्रथम पुस्तक है।